...

40 views

पापा की परी
पापा की पारी हूं मैं
पापा की जान हूं मैं
जब कहते है लोग
बेटी पराया धन है
पापा कहते है
मेरी बेटी पराया धन नहीं है
मेरी शान है,मान है,जान है
पापा को अपने प्यार को
लब्जों से कहना नहीं आता है
लेकिन उनकी आसूं सब कह देते हैं।

त्योहार मैं प्यार से मुझे सजाते हैं
पापा कहते है बेटी देवी का रूप होती है
कभी मुजपे हाथ नहीं उठाया पापा ने
क्यों की पापा केलिए मैं उनकी मां हूं
दुनिया में मुझसे ज्यादा
खुश नसीब कोई और नहीं है
क्यों की
पापा की पारी हूं मैं।