...

23 views

अच्छा सुनो❤️
"अच्छा सुनो!!"

"छोड़कर अपना सबकुछ,आपके पास आऊँगी,
आप मुझे अपनेपन का,अहसास दिलाओगे न!!"

"गर मैं रूठ जाऊँ आपसे,तो आप मुझे मनाओगे न,
पूरे हक से आकर मुझे,प्यार से गले लगाओगे न!!"

"गलती तो प्रियतम सबसे होती है,अगर कभी,
मुझसे हो गई तो, आराम से समझाओगे न!!"

"आपकी रज़ा में ही मेरी रज़ा है, पर क्या,
कभी-कभी मेरी बातों को भी,अपनाओगे न!!"
-Sapna Rajput

© #Sapnarajput
#Sapnarajput #सपनाराजपूत #Yusuthakur #Sanyog #संयोग
Pic source- Google