...

7 views

कोई हमसफ़र होता
गैरों को अपना बनाना आसान नहीं होता
कोई हमसफ़र होता वो रब से कम नही होता

हाँ माँगा रब से साथ उनका प्यार के हक से
आज दूजा दिल मे कोई उनसे ज़्यादा नही होता

हाँ करती हूँ.. मैं प्यार, उन्हें हद से ज़्यादा ही
एक पलक झपकने की भी अब दूरी वो नही होता

महक़ उठी उनकी संगिनी साथ से कस्तूरी बन
उनके बिना तो अब इश्क़-ए-गुल गुलशन नही होता

मैं तितली उनके बगियाँ की खुशियाँ फैलाए हूँ
वो भी अधूरा मेरे बिन, चंद लम्हों से भी दूर नही होता