पतंग
मौसम को बुखार है,सर्दी वाला गुरुवार है,
खुशी बांटते रहो,संक्रांति का त्योहार है,
हर तरफ मौसम का अलग रूप,
कहीं घना कोहरा तो कहीं धूप,
बच्चो के चेहरों पर हंसी और मुस्कान,
पतंगों से सजी है हर एक दुकान,...
खुशी बांटते रहो,संक्रांति का त्योहार है,
हर तरफ मौसम का अलग रूप,
कहीं घना कोहरा तो कहीं धूप,
बच्चो के चेहरों पर हंसी और मुस्कान,
पतंगों से सजी है हर एक दुकान,...