पहला प्यार♥️
सोचती हूँ कभी तो याद करता होगा ,
मेरी बातें याद कर के कभी तो आँखें भरता होगा ,
मैंने उसे रोकने की कोशिश की थी पर वोह रुका नही ,
मैं उसे मनाने के लिए झुक गयी थी पर वोह मुझे उठाने के लिए भी झुका नही ,
अब उसे वापिस बुला नही सकती इसलिए उसे अपना पहला प्यार पुकार लेती हूँ ,
किसी को बता नही सकती बस इसलिए...
मेरी बातें याद कर के कभी तो आँखें भरता होगा ,
मैंने उसे रोकने की कोशिश की थी पर वोह रुका नही ,
मैं उसे मनाने के लिए झुक गयी थी पर वोह मुझे उठाने के लिए भी झुका नही ,
अब उसे वापिस बुला नही सकती इसलिए उसे अपना पहला प्यार पुकार लेती हूँ ,
किसी को बता नही सकती बस इसलिए...