...

19 views

माँ
शब्द नहीं एक एहसास है
लफ्ज़ नहीं एक जज्बात है
बच्चे की जुबान का पहला अल्फाज़ है
हर खुशी हर गम की पहली आवाज़ है
अपने आप में पूरा संसार है
दुनिया में सबसे खास है ।।
बिना कहे सब जान ले जो
बच्चे की हर आहट का एहसास जिसे सबसे पहले हो
खामोशी भी पढ़ लेती जो
पुकार मीलों दूर से भी सुन लेती जो
बच्चों के लिए हर दुख सह लेती वो
हर मुश्किल हर तूफान से लड़ जाती वो ।।
प्यार का सागर है जिसमे समाए
मुस्कान पर हमारी जो जान न्योछावर कर जाए
ऐसा तो सिर्फ एक मां ही कर पाए।।


© Megha

#maa

Related Stories