तुम्हारा इंतजार 🙃❣️
मेरी कविताओं को
तुम्हारा इंतजार रहता है 🙃❣️
कुछ रिश्तों का नाम
प्यार नहीं होता ❣️
पर उन रिश्तों में
प्यार रहता है 😁
सबको हँसता हुआ
एक चेहरा दिखता है 😁
कौन जाने
किसको किसकी कमी
खलती है 🤔
पर तुम ही हो मेरे
पास एक
छुपाने लायक नाम 🙃❣️
जो साथ होती है तो
हर ग़म आधा
और हर खुशी दुगुनी ...
तुम्हारा इंतजार रहता है 🙃❣️
कुछ रिश्तों का नाम
प्यार नहीं होता ❣️
पर उन रिश्तों में
प्यार रहता है 😁
सबको हँसता हुआ
एक चेहरा दिखता है 😁
कौन जाने
किसको किसकी कमी
खलती है 🤔
पर तुम ही हो मेरे
पास एक
छुपाने लायक नाम 🙃❣️
जो साथ होती है तो
हर ग़म आधा
और हर खुशी दुगुनी ...