...

14 views

एक कमी
जिस दिन मैं नहीं रहूंगी
तुम्हारी जिंदगी में एक कमी रहेगी
लंबे समय के लिए ना सही
कुछ लम्हों के लिए तो तुम्हरी सासें थामी रहेगी

उस दिन मेहसूस करोगे तुम
खुली आँखों से अँधेरा
तुम्हारी जिंदगी में रोशनी की कमी रहेगी
लंबे समय के लिए ना सही
कुछ लम्हों के लिए तो तुम्हरी सासें थामी रहेगी

बहुत पूछने पर भी हमारी खैरियत का पता नहीं मिलेगा तुम्हें
बहुत लोग होगे तुम्हारे साथ और तुम्हारी जिंदगी यू ही चलती रहेगी
फिर भी तुम्हारी जिंदगी में एक कमी रहेगी
लंबे समय के लिए ना सही
कुछ लम्हों के लिए तो तुम्हरी सासें थामी रहेगी ...
© kania🐼