...

3 views

क्या इजाज़त है ?
जिंदगी की भाग - दौड़ से अगर परेशान हो जाऊ,
तो क्या तुम्हारे साथ बैठ सकता हूं?
थक कर जब घर वापस आऊं,
तो क्या तुम्हारे गोद में सिर रख कर सो सकता हूं?
कुछ बड़ा सीखना है मुझे,
क्या तुम्हारा हाथ पकड़ कर चल सकता हूं?
मुझे उगता हुआ सूरज देखने का शौक है,
क्या तुम्हारे साथ देख सकता हूं?
सुना है तुम्हे पढ़ना बहुत पसंद है,
क्या तुम्हारे बारे में लिख सकता हूं?
दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारे कदमों में रखूंगा,
क्या सातों जन्म तुम्हारा ही साथी बन सकता हूं?

© Kirti Maddheshiya