...

8 views

है वो यहीं कहीं
है वो यही कहीं
आसा पास मेरे
ले उसको अपने
दिल में घूम
रहा हूँ इस
मेहफील में
जब भी कुछ
पाता हूँ सब से
पहले उसे ही बताता हूँ
है वो यही कहीं आसपास मेरे
जब नाम सुनाई देता है
कहीं उसका ये धड़कने
तेज़ हो जाती है
ढूंढती है ये आँखें
उसको है वो यही कहीं
आसपास मेरे |