वोह
वो कुछ कहती नहीं, पर हमेशा से सहती रही
वो हमेशा हसती रही, पर खुद से जंग में हमेशा फसती रही
वो रहती शांत है, पर मन में हमेशा रहता है भूचाल है
वो जताती नहीं, तो सबको लगता है वो जानती नहीं
वो टूटी है, तो बोलती नहीं
वो रोती है तो सोती नहीं
दिन के उजाले में कभी किसी से कुछ कहती नही
पर वो भी एक जान है, इस छोटी सी उमर में
खामोशी की...