...

8 views

जयंती विशेष : भारतेंदु हरिश्चन्द्र
हैं जगत में साहित्यिक सूर्य भारतेंदु हरिश्चन्द्र!
अग्रदूत नवजागरण के, हिंदी के वह भूषण।

शब्द उनकी कलम के मानो अमृत समान,
पथप्रदर्शक हिंदी साहित्य के, वह लेखक महान।

उनकी रचनाएँ जीवन में रंगयुक्त प्रकाश प्रकाश बिखेर जाती,
करती प्रहार सामाजिक बुराईयों पर, नव दिशा दिखलाती।

कविताएँ उनकी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत,
सामाजिक परिवर्तन की दिशा में बढ़ती नव युग की ज्योत।

लेखनी में उनकी है जीवन के अनुभवों का संचार,
उनकी चमत्कृत कलम है हिंदी साहित्य का आधार।

भारतेंदु हरिश्चन्द्र हैं एक युग-पुरुष साहित्यिक जग में,
साहित्य इतिहास में चमके नाम उनका स्वर्णिम अक्षर में।

है अविस्मरणीय हिंदी साहित्य में उनका महत्वपूर्ण योगदान,
जन्मदिवस पर हिंदी साहित्य के पितामह को मेरा सादर प्रणाम!

© सृष्टि स्नेही

#quote_by_srishti #bhartenduharishchandra #भारतेंदु_हरिश्चंद्र #jayanti #hindisahitya #bhartenduharishchandrajayanti #hindi #poetry #sahitya #writer
© सृष्टि स्नेही