...

0 views

भोर की पहली रश्मि
भोर की पहली रश्मि, किरणों का आलिंगन करे,
अंधकार का मौन, सूर्य का गीत सुनकर बिखरे।
धरा पर सोने की चादर, नभ में लालिमा फैले,
इस सुबह की मधुरता, हर दिल को छू ले।

नदियाँ गाएँ गीत बहार के, पंछी बोलें प्यार के,
खेतों में हरियाली, संगीत सुनाए बहार के।
फूलों की खुशबू, वायु में घुले मिले,
सूरज की पहली किरण, जीवन में नई उम्मीद जगे।
...