...

24 views

टूटे आईने🖤🥀🖤
#टूटेअक्स

आईना टूटा था उस दिन,
जब पहली बार खुद से झूठ बोली थी,
एक दरार पड़ी जो गहरी थी,
जो सीधी इस मासूम दिल तक गई।
🖤🥀🖤
कोशिश की थी उसे जोड़ने की,
उंगलियों की छुअन से धुंध मिटाई,
पर टुकड़ों का मेल,
कभी पूरा सच नहीं दिखा पाया।
🖤🥀🖤
टूटे आईने के कुछ हिस्से छूट गए हैं,
कहीं पीछे, किसी कोने में,
और जो...