...

16 views

वही रहेगी
रावण और सीता की बात
सब जानते थे
फिर उस अग्नि परीक्षा के हालात
सब जानते थे।
आज वो हों एक,तीन या सात
सब जानते हैं
और किया हो मारने को घात
सब जानते हैं।
पर,
हर नज़र में शर्मसार हमेशा वही रहेगी
उनके गुनाहों की भी गुनहगार हमेशा वही रहेगी
अग्नि परीक्षा की भागीदार हमेशा वही रहेगी
बलि चढ़ने को तैयार हमेशा वही रहेगी।



© bani745