...

3 views

सपने
देते हैँ जो उड़ने की चाह,
जिनसे खुलती है उम्मीदों की राह,
जो बनते हैँ जीवन का आधार,
करवाते हैँ जो मुश्किलों की नदियाँ पार.
जिनसे खोजा अपने लक्ष्य को हमने,
यही तो हैँ सपने.