सड़क
#सड़क
आधा सड़क सरकार का,
आधा सड़क निर्माणकार का;
आधा सड़क बेघर यार का,
आधा सड़क बची, वो भी बेकार का।
पता नहीं चलता कि,
किसका है अधिकार का।
किसका है मालिकाना का,
किसका है दावेदार का।
सब ने इस पे रौब जमाया,
सब ने इस से पैसा कमाया।
अपने नाम का तख्ती लगाया,
सब ने बहती गंगा में डूबकी लगाया।
जब आई देखभाल का तो,
सब ने इसे ठेंगा दिखाया।
आधा सड़क सरकार का,
आधा सड़क निर्माणकार का;
आधा सड़क बेघर यार का,
आधा सड़क बची, वो भी बेकार का।
पता नहीं चलता कि,
किसका है अधिकार का।
किसका है मालिकाना का,
किसका है दावेदार का।
सब ने इस पे रौब जमाया,
सब ने इस से पैसा कमाया।
अपने नाम का तख्ती लगाया,
सब ने बहती गंगा में डूबकी लगाया।
जब आई देखभाल का तो,
सब ने इसे ठेंगा दिखाया।