...

4 views

#GP WORLD
RAAJ PREEET

जो होकर दिल से गुजरे वो लफ्ज खास बनना चाहती हूँ
सुकून जो दे दिल को वो अहसास बनना चाहती हूँ
धडकनो मे धडकना है PREEET दिल मे उतरना है मुझे
जिस्म को छु कर गुजरे वो श्वास बनना चाहती हूँ
नाम GOURY का ही आये PREEET हर शायरी मे
गैरो के बीच मै खास बनना चाहती हूँ
चाँद के साथ चकोर रहता है साँझ के साथ भौर रहता है
पढती हूँ PREEET जब बातें तुम्हारी लगता है यहाँ पर कोई दिल का चोर रहता है
पतंग के साथ डोर रहता है सुर के साथ जैसे संगीत रहता है
मन के साथ जैसे मीत रहता है वैसे ही GOURY के साथ PREEET
रहता है
वादियों मे जैसे हरियाली है हरी
दिल मे मेरे वैसे चाहत है भरी
महत्वपुर्ण है भाव प्रेम का
जिस्म का कोई चाव नही है
दुल्हन गौरी PREEET की बनकर रहे
इससे बढ़कर कोई लगाव नही है
बन जाऊं मै कविता GOURY पर पुरी किताब लिखो तुम
महक बन जाऊं सांसो की मै GOURY को कोई गुलाब लिखो तुम
रातों को फिर मिलने आऊं हशीं मुझे कोई ख्याब लिखो तुम
शायरियां राज करें PREEET की हर दिन बेहिसाब लिखो तुम
परियों के जैसी सुन्दर काया तोहफा एक नायाब लिखो तुम
कंगन वाली सुर्खी पाउडर मुझे न कोई सामान चाहिए
खुदा ने बख्शी है सादगी बहुत GOURY को PREEET जान चाहिए


© आवारा पागल दीवाना