...

43 views

तुम ना बदलो
जमाना सारा बदल जाये
मगर तुम ना बदलो
जमाना सारा मुझे भूल जाये
मगर तुम ना भूलो
वादे जो किए हैं दिल से दिल
के लिए उन्हें न तोड़ो
मुझे हर वक्त तुम्हारी ही
परवाह होती है
इस बात को जानो
जमाना सारा बदल जाये
मगर तुम ना बदलो।।
© anshu_✍️