...

7 views

प्यार में कभी कभी ऐसा भी होता है💗💗💗💗
मेरे लिए इश्क़ करना औऱ उसे निभाना कोई बड़ी बात नहीं
जो न निभा सकूँ तो फिर कह सकते हो
कि मुझमे कोई बात नहीं

पर इश्क़ बहुत आसान है मेरी नज़र से
क्योंकि कोई भी ऐसा वक़्त नहीं
जिसमे इक पल के लिए भी
मैं इश्क़ से गैर नहीं
हर पल वो मेरा और मैं उसमें समायी हूँ
उसके साये में मैं खुद भी इश्क़ की परछाई हूँ
कभी नहीं लगा मुझे
कि पेअर मेरे थक जाएंगे
या कोई वक़्त की मार से सफ़र से हम बिछड़ जांयगे
ऐसी कोई तकलीफ ऐसी कोई मुसीबत नहीं
जो ज़िंदगी में आती नहीं
पर हर हाल में सबसे पहले मेरी मोहब्बत है
उसके पहले तो दुनिया भी मुझे नज़र आती नहीं
कुछ कठिन कुछ आसान तो नहीं होता
ये अपनी अपनी फ़ितरत होती है जनाब
इश्क़ इबादत है ये बदनाम नहीं होता
शायद यहाँ कोई मेरी तरह है नहीं
यहाँ अक्सर चलते चलते थक जाते हैं लोग
वरना इश्क़ में वो शिद्दत है
कि न थकता है न परेशान कभी होता
प्यार में कभी कभी ऐसा भी होता है
कोई मेरी तरह निभा लेता है हर हाल में मोहोब्बत
कोई बेवजह इश्क़ को बदनाम किये रोता है.....
© my new id please follow 🙏✍️
@quotes_by_shiddat also in instagram n same as u tube ......🙏
© pooja yadav