...

13 views

घर छोड़ के जाना पड़ता है
"घर छोड़ के जाना पड़ता है"

तब वो मंज़र बड़ा अखरता है,
जब घर छोड़ के जाना पड़ता है।
अपने आँसू दिखाएँ भी तो कैसे?
हमें ख़ुद में ही रोना पड़ता है।
नई जगह पे अनजान शहर में,
नई पहचान को पाना पड़ता...