...

8 views

यादो का वक्त
बीत गए है वो अनेक वर्ष ,
जहाँ यादो में रहेता था ,
भूल चुके वो दिन हर बार ,
जो स्वपनों में रहेता था ,

सुनती थी तुम प्यार के गाने ,
शब्द शब्द मेंरा दिल में था ,
कितनी बार गिरे वो आशु थे ,
जो मेरे शब्द में समा रहे ,

दिल के बदलते नए ख्याल ,
जो करीब ला रहे हर बार ,
नए स्वप्ने देखके सोच रही ,
मेरा प्यार नजाने कहा होगा ,

करूँगी में खूब सारी वो बाते ,
जो दिल मे है हर बार समायी ,
नजाने कैसा होगा वो पल मेरा ,
जहाँ हमको मिला रहे नशीब ,

वो स्थान कौनसा नया होगा ,
वो समय कौनसा नया होगा ,
जहाँ मिलोगे तुम हर पल ,
जो रहूंगी तेरे साथ हर पल ,

बदलेंगे वो नशीब है नया ,
बदलेंगें वो वक्त है नया ,
साथ मिलके लिखेंगे प्यार ,
तेरी मेरी याद में नया इजहार ।


© All Rights Reserved