वक़्त
हर व्यक्ति का वक़्त बहुत महंगा हैं,
कोई बेमोल आपको दे देता हैं
इसका यह अर्थ नहीं
के उसके वक़्त की कोई कीमत नहीं..
कीमत सिर्फ़ आपके वक़्त की हैं!?
इसका यह अर्थ हैं
अपने वक़्त से भी ज़्यादा कीमती उस व्यक्ति ने आपको जाना हैं...
वक़्त हर व्यक्ति के पास सीमित हैं।
इसीलिए मैं उन लोगों का बहुत सम्मान करती हूँ..
जो दूसरे के वक़्त की कदर कीमत करतें हैं।
क्योंकि मैं ख़ुद उनमें से एक हूँ।
क्योंकि दूसरे के वक़्त को अहमियत देना एक तरह से उसकी respect होती हैं
और ठीक उल्टे उसकी disrespect भी।
यह चीज़ें...
कोई बेमोल आपको दे देता हैं
इसका यह अर्थ नहीं
के उसके वक़्त की कोई कीमत नहीं..
कीमत सिर्फ़ आपके वक़्त की हैं!?
इसका यह अर्थ हैं
अपने वक़्त से भी ज़्यादा कीमती उस व्यक्ति ने आपको जाना हैं...
वक़्त हर व्यक्ति के पास सीमित हैं।
इसीलिए मैं उन लोगों का बहुत सम्मान करती हूँ..
जो दूसरे के वक़्त की कदर कीमत करतें हैं।
क्योंकि मैं ख़ुद उनमें से एक हूँ।
क्योंकि दूसरे के वक़्त को अहमियत देना एक तरह से उसकी respect होती हैं
और ठीक उल्टे उसकी disrespect भी।
यह चीज़ें...