...

19 views

रिश्ता
घर सबके अलग अलग पर एक
दूसरे के पास रहते हैं
दुःख किसी एक को हो
आँसू दूसरे की आँख से बहते हैं
एक फ़ोन कॉल पर ही दौड़े चले आते हैं
बेरंगी जिन्दगी मे भी रंगों की
बरसात लगाते हैं
इसमें कुछ दोस्त और ब्लड रिलेशन आते
हैं
जिन्हें दूर होने पर भी हम अपने पास पाते
हैं
आंखों को ही पढ़ के
दुःख सुख का अहसास वो लगा लेते
है ना जाने कैसे हमारे दिल
मे बस जाते हैं
कि दूर होने पर भी हम उन्हें पास पाते
हैं ना जाने कैसे एक दूसरे की
धड़कन बन जाते हैं