...

5 views

जैसा निभाओगे वैसा निभा लेंगे
jaanaa एक बात कहूँ,
मुझे नही पता
तुमसे प्यार करना कितना गलत है,
और कितना सही,
पर तुमसे दूर रहने की
हर मुमकिन कोशिश कर ली
पर तुम्हारे अहसास मुझे
तुमसे जोड़ कर रखते
और अब मैं
उनसे भाग नही सकता।
एक बात बता सकता हूँ,
मैने जिसे दिल में बस लिया हो
उसे आज तक खुद से तो नही
छोड़ा हैं बस एक बात है कि अगर तुम नाहिचाहोगें की तुमको प्यार दूं तो मैं कोशिस भी करूं न तब भी मेरे अंदर से वैसा प्यार नही निकलेगा
जैसा कि अभी हम तुम पर लूटा देते है,हम तुम्हारी care कर लेंगे फिक्र रहेगी ख्याल रहेगा प्यार भी होगा पर दूसरी तरह का ऐसा नही जैसा तुमसे अभी है ,बस इतना ही कहेंगे कि जैसा जो निभाता है उस संग वैसा ही निभा पाते है ना ज्यादा न कम ।
सारा खेल अहसास का है,जैसा सामने वाले
के दिल में होगा वैसा ही मेरा दिल निभा पायेगा।

© ख्यालों का शहर