...

14 views

दोस्ती
दोस्ती एक ऐसा एहसास है
जो भूला ना जा सके वह ख्वाब है...
जिंदगी में जब हम अकेले पड़ जाते
तो दोस्त ही तो है जो नए और पुराने
बनकर हमारा साथ निभाते....

जिंदगी का हो कोई भी रिश्ता
बिना दोस्ती के वह नहीं चल सकता...
मां बाप और भाई बहन
हर रिश्ते में दोस्ती है सबसे अहम...
बिना दोस्ती के तो किसी से प्रेम भी नहीं होता
क्योंकि दोस्ती है अपने आप में प्यारा रिश्ता...
और क्या लिखूं मैं दोस्ती के लिए
हर रिश्ते को यह अपने आप में समेटे हुए...

दोस्ती हो तो कृष्ण सुदामा सी
जिसने हर मुश्किल में दोस्त का
साथ निभाना सिखाया ...
पर महारथी कर्ण ने तो
मित्रता के लिए अपनी जान गवा के
इतिहास में नाम बनाया....

यू तो तस्वीर में सभी
मिल जाते हैं खड़े
पर जो मित्रता निभाते हैं
वही दोस्त होते हैं सबसे बड़े...
सही गलत का जो कराए ज्ञान
जो सुख-दुख में रहे हमेशा साथ
ऐसे मित्र होते हैं बहुत ही खास...
मुझे भी ऐसे ही मित्र की है तलाश..
दोस्ती एक ऐसा एहसास है
जो भूला ना जा सके वह ख्वाब है...😍😍💖💖
© अपर्णा तिवारी