...

2 views

सुकून
तुम्हारी हँसी में बसी है मेरे सुकून भरी मिठास।
तेरी मुस्कान में छिपा है मेरे दिल का अहसास।

तुम्हारी बातों में बसी है मेरे दिल की हर प्यास!
हर शब्द तूमहारा लगता वीना के तारों सा खास।

तेरी आँखों की चमक से मिला मेरे रूह का राज़!
तुम्हारे बिना मेरा दिल हरपल हरदम रहता उदास।

तुझसे ही है मेरी दुनिया, और तुझसे है मेरा वजूद!
हां! तुम्हारी मोहब्बत में बसी है मेरे जीने की आस।
© महज़