...

8 views

मेरा दीप
मेरा दीप प्रज्जवलित होकर
उजाला करता है चारों ओर
खूद जल कर दूसरो को रोशन करता है वो हर रोज।
दुसरो को रोशन वो करता पर
खुद जीवन मे उसके अंधेरा है
मेरा दीप जीवन में पता नहीं क्यों अकेला है।
काश बन जाऊं मैं मेरे दीप की लौ
कर दूं उसे भी प्रकाश की लौ से भरपूर।
चाहे जो भी हो मेरा दीप सबसे प्यारा है
क्योंकि भरता वो सबके जीवन में उजाला है।