...

6 views

❤दिल ❤
ह्रदय दिवस पर पेश है... ❤❤❤

ऐ ❤ तुम क्या चीज हो
रहते तैनात 24x7 बिना अवकाश
बिन तुम लगती नहीं अच्छी कोई चीज
मरना हो किसी पर
जीना किसी के लिए
हर पल धड़कना किसी के लिए
कभी प्यार कभी नफरत से भर जाना
किसी को बसा लेना खुद में
किसी को शेर किसी को गीदड़ बना देना
मर मिटना किसी के लिए
या मिटा देना किसी को
कभी अहसासों से भर जाना
कभी शून्य सा बन जाना
हर अंग, सोच और रिश्तो को सँजोना
ऐ ❤ इतना सहज तो नहीं
❤✍️लोकिंद्र