...

8 views

wo Dost Mera
मैं हूं अगर अंगुठी, तो वो अनमोल हीरे का नगीना है,
कोई भी हो काम, वो हाथ मेरा दाहिना है।💪💪💪

ज़िन्दगी अगर है करारी पकौड़े सी, तो वो चटनी पूदिना है,
मस्ती का है जिसमे रंग, वो मौज भरा बसंत का महीना है।

जिससे आज तक पटी ना कोई हसीना है,🤭
पर पसंद उसकी कैटरीना और करीना है, 🤭
लड़की से मिलते ही आता उसे पसीना है,🤭
पर समझता अपने आप को वो कांचा चीना है।

साथ उसके मेरा रोज खाना पीना है,😋😋😋
और नहाने से उसे बिल्कुल घृणा है, 🙄🙄🙄
पर उसके बिन बिताया दिन, लगता अधूरा जीना है।

जिसने हर दुख को मुझसे छीना है,🤗🤗🤗🤗🤗
वो दोस्त मेरा ज़रा सा कुत्ता कमीना है।। 😀😀😀

#happyfriendshipday #dosti #Dost #Dostiyaari
© gumnam_alfaz