...

4 views

जिंदगी एक ख्वाब ही तो है
जिंदगी ख्वाब ही तो है
कभी काँटों से सजी तो
कभी गुलाब ही तो है
जिंदगी ख्वाब ही तो है।।।

जिन्दगी खुली किताब ही तो है
कभी अनसुलझी सवाल तो
कभी जवाब ही तो है
जिंदगी ख्वाब ही तो है।।।

जिंदगी शबाब ही तो है
कभी निर्मल जल तो
कभी नशीली शराब ही तो है
जिंदगी ख्वाब ही तो है।।।

जिंदगी नकाब ही तो है
कभी...