...

3 views

अब जो हो जाये वह रुकने वाली नहीं है
इतनी शक्ति कहाँ से आ गयी मुझमें,
यदि कोई तोड़ के चला जाता है अपने बातों से
फिर भी टूटती नहीं हूं,
फिर से सुरवात करने से डरती नहीं हूं

बचपन में जो बात बात पे प्रतिक्रिया देती थी,
आज वह जेहरिली बातों को पी जाती है
फिर भी...