यादें✨
#InvisibleThreads
आज फिर से तेरी यादों का समंदर उमड़ा,
दिल ने रोका, मगर ये तूफ़ान थम न सका।
वो गली जहां हर रोज़ तेरा इंतज़ार किया,
अब वहां सन्नाटों ने अपना डेरा जमा लिया।
हर मोड़ पर वो लम्हे ठहरे से लगते हैं,
जैसे तेरे बिना वक्त भी थम गया है।
जिन कदमों से तूने वो रास्ते नापे थे,
आज वहां ख़ामोशी की सर्द चादर बिछ गई है।
तेरी हंसी की गूंज अब भी हवाओं में घुली है,
पर...
आज फिर से तेरी यादों का समंदर उमड़ा,
दिल ने रोका, मगर ये तूफ़ान थम न सका।
वो गली जहां हर रोज़ तेरा इंतज़ार किया,
अब वहां सन्नाटों ने अपना डेरा जमा लिया।
हर मोड़ पर वो लम्हे ठहरे से लगते हैं,
जैसे तेरे बिना वक्त भी थम गया है।
जिन कदमों से तूने वो रास्ते नापे थे,
आज वहां ख़ामोशी की सर्द चादर बिछ गई है।
तेरी हंसी की गूंज अब भी हवाओं में घुली है,
पर...