जरूरतों और चाहतों का फर्क.....
जैसे अमीर होने में और अमीर दिखने में बहुत फर्क है वैसे ही खुश होने में और खुश दिखने में भी बहुत फर्क है। ऐसे बहुत से लोगो की कहानियां आपने सुनी होगी जो बहुत अमीर हैं, जिनके पास पैसों की और विलासिता की कोई कमी नहीं, लेकिन वे लोग खुश नही होते। क्योंकि उन्हें सिर्फ अमीरी में खुशी दिखी इसलिए वे अपनी सेहत और रिश्तो को नजरअंदाज करके सिर्फ पैसे के पीछे भागते रहे। वे अमीर तो बन गए...