...

6 views

मसालेदार खबर
सुनीता जी अपने सुनी आज कि मसालेदार गर्मागर्म खबर। सुनिल है न अपने शर्मा जी का बेटा कोमल को लेकर भाग गया। कोमल सक्सैना जी कि बीवी। अब बूढ़े खौसट के साथ कब तक निभाती बेचारी कोमल। मै चलती हूँ बहुत थक गई हूँ।

दोस्तों आप सोच रहे होंगे ये महिला कौन थी। ये थी हमारे मोहल्ले का चलता फिरता ममसालेदार अखबार शांति देवी। नाम पर मत जाईए काम देखिए अशान्ति कितनी अच्छी फैलाई शांति जी ने। ये अखबार रोज तैयार होता है नयी मसालेदार खबरों के साथ।

मैं दफ्तर से लौटी तो देखा अशांति व्यस्त थी अपने काम मे। अब किस के घर बम्ब फोड़कर आ रही हैं। इससे पहले वो मुझे देखे मैं भागी अपने...