अतीत की यादें
एक प्रोफेसर क्लास ले रहे थे ।क्लास के सभी छात्र बड़े ही रुचि से उनके लेक्चर सुन रहे थे । उनके पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे । लेकिन उन छात्रों के बीच कक्षा में एक छात्र ऐसा भी था जो चुपचाप और गुमसुम बैठा हुआ था। प्रोफेसर ने पहले ही दीन उसे छात्र को नोटिस कर लिया लेकिन कुछ नहीं बोल।े पुस्तक लेकिन जब चार-पांच दिन तक ऐसा ही चला तो उन्होंने उसे छात्र को क्लास के बाद अपने केबिन में बुलाया और पूछा, "तुम हर समय उदास रहते हो । क्लास मे अकेले और चुपचाप बैठे रहते हो। लेक्चर पर भी ध्यान नहीं देते लिस्ट ऑफ क्या बात है? कुछ परेशानी? " "सर, छात्र कुछ हिचकी चाहते हुए बोला, काम अतीत में कुछ ऐसा हुआ है ,जिसकी वजह से मैं...