...

5 views

समाजवादी नेता युसुफ मेहर अली ने साइमन कमीशन गाे बैक का सबसे पहले नारा दिया था
#Simon_Commission जब भ 1928 काे जब भारत आया ताे उसमे एक ही भारतीय सदस्य नहीं था जिससे भारतीय जनता में गुस्सा का माहौल था अंग्रेजाे के प्रति आैर ये गुस्सा इतना शबाब पर गया कि समाजवादी नेता यूसुफ मेहरा अली उठ खड़े हुए और अंग्रेजों के खिलाफ खुलकर महाज खड़ा किया

और अपनी नाैजवानी में इतना निडर होकर अंग्रेजों के खिलाफ #भारत_छाेड़ाे का नारा देते हुए अंग्रेजों मे दहशत का माहौल पैदा किया

आप में ज्यादा तर लाेग इस बात से अनभिज्ञ हाेगे की सबसे पहले साइमन कमीशन गाे बैक का नारा किसने दिया
इसी महान क्रान्तिकारी ने सबसे पहले #साइमन_कमीशन_गाे_बैक का नारा दिया और पूरा अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध आन्दोलन खड़ा कर दिया जिससे अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिल गई
इनकी ऐसी ही काेशिश से अंग्रेजी हुकूमत के जंजीरों से हमें आज़ादी मिली

लेकिन क्या आज सभी जानते ऐसे महान समाजवादी नेता काे

आज ही के दिन समाजवादी नेता युसुफ मेहर अली ने गुलाम हिन्दाेस्तान से आज़ाद हिन्दाेस्तान तक का ज़िन्दगी का सफर मुकम्मल किया और 2 जुलाई 1950 काे इस फानी दुनिया से कूच कर गए

#Simon_commission_post_1Shah