...

8 views

Tampon kya hai ?
Tampon kya hai ?



टैम्पोन क्या है ?

What is a Tampon?


Tampon, एक ऐसी चीज है जो महिलाओं के मासिक धर्म में एक पैड की तरह काम करता है। यह मासिक धर्म के दौरान योनि से निकलने वाले खून को अवशोषित करने के लिए योनि के अंदर डाला जाता है।


टैम्पोन आकार में सिलेंडर या सीरिंज की तरह होता है जिसे बिल्कुल आसानी से योनि में डाला और निकाला जा सकता है।


टैम्पोन कॉटन, रेयान या इन दोनों को मिलाकर बनाया जाता है। यह पीरियड के दौरान योनि के खून को पूरी तरह सोख लेता है। टैम्पोन अलग-अलग साइज में बाजारों में उपलब्ध है।


टैम्पोन के प्रकार -

Types of Tampon -


अलग-अलग साइज के टैम्पोन की अवशोषित करने की क्षमता (absorption capacity) भी अलग-अलग होती है। जैसे कि -


लाइट टैम्पोन - नए लोगों के लिए लाइट टैम्पोन अच्छा माना जाता है क्योंकि इसे योनि में डालना आसान होता है और यह ब्लड को अच्छी तरह से सोखता है।


रेगुलर टैम्पोन - रेगुलर टैम्पोन में लाइट टैम्पोन की अपेक्षा अधिक मात्रा में और अधिक देर तक ब्लड को अवशोषित करने की क्षमता होती है। लेकिन जब पीरियड में खून कम आता है या पीरियड खत्म होने वाला हो तो इसे इस्तेमाल करना सही नहीं है।


सुपर टैम्पोन - अमूमन मासिक धर्म के पहले और दूसरे...