...

5 views

बदलते मौसम संग


हमने मौसम का अगर ध्यान नहीं रखा तो ध्यान हो जाएगा आज सुबह दो व्यक्तियों की बातचीत का मुख्य बिंदू था यह
जिसने सोचने पर मजबूर किया ।

यहाँ ध्यान रखने का आशय सावधान रहने से ही है मौसम
बदल रहा है तो कभी सर्दी ,कभी गर्मी और कभी बारिश भी
दिखाई दे रही है इनदिनों तो स्वाभाविक है हमें मौसम से
अनुकूलन बिठाना ही होगा ।
आहार विहार के सामान्य नियमों का ध्यान रखना होगा
नहीं तो मौसमी बीमारियों की चपेट में आते देर न लगेगी !

सच ही तो हेै जब हम घर से निकलते हैं तो हमसे कहा जाता है टेक केयर (अपना ध्यान रखना ) यहाँ भी वही सारी सावधानियां रखने का संदेश है ,आँख कान खुले रखकर चलने का ,सावधानी हटी दुर्घटना घटी आदि अनेकानेक
Quote हमें याद दिलाते हैं कि पग पग पर सावधान रहने की
आवश्यकता है ।

और एक अन्तिम बात वृक्षारोपण कर बहुत हद तक पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं !


©MaheshKumar Sharma
20/3/2023
#Writcostory
#Storywrittenbyme
#MaheshKumarSharma