...

9 views

premising part 1
प्रेमीसिंह पार्ट -1

बहुत समय पुरानी बात है शांतिपुरम नाम के एक जंगल में राजा शांतिसिंह नाम के शेर का शासन था, चूंकि वह बहुत ही शांत स्वभाव का तथा बहुत समझदार था और सभी की बात का मान रखता था अतः जंगल के सारे जानवर उसे बहुत प्रेम करते थे, वह बहुत बहादुर भी था उसे कभी कोई युद्ध में नहीं हरा पाया था, क्योंकि उसने कभी युध्द नहीं किया था, राजा का एक बेटा था जिसका नाम प्रेमसिंह था, प्रेमी अपने नाम के बिल्कुल विपरीत था वह बहुत घमंडी नकचढ़ा आलसी जिद्दी और बुरा था, वह कभी बड़ों की इज्जत नहीं करता था और यदि कोई उसे कुछ समझाये तो उसे बहुत भला बुरा कहता था, वह इतना आलसी था कि अगर उसको रात को प्यास लगती थी तो वह सुबह तक किसी के उठने का इंतजार करता था ताकि उससे पानी मांग सके, उसका पिता जब उससे ब्रश करने को कहता तो वह कहता के पापा शेर कभी मुंह नहीं धोता, वह जंगल के सारे कानून भी तोड़ता था जैसे बिना सीटबेल्ट लगाए बाइक चलाता या बिना हेलमेट लगाए कार चलाता या दो से अधिक लोग कार में बैठाता या वह अक्सर अपनी कार का साइड स्टैंड लगाना भूल जाता था और अपनी कार घुटनों तक झुका कर चलाता था इत्यादि, एक बार वह शाम को अपनी कार से मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था तभी उसने देखा लुई मच्छर की कार खराब हो गई है, प्रेमी लुई के पास जाकर रुका तो लुई बोला भैया मेरी कार का किक खराब हो गया है आज मेरा मॉर्टिन का ऐड की शूटिंग है प्लीज मुझे वहां तक छोड़ दो वरना मैं लेट हो जाऊंगा, यह सुनकर प्रेमी उससे बोला खुद बुड्ढा होकर मुझे भैया बोलता है तू कैसे भी जा मैं तुझे क्यों छोड़ दूं क्या नौटंकी लगा रखी है तूने, तब लुई मच्छर बोला अरे नहीं भैया मेरे घर में तो एक ही टंकी है नौटंकी तो नहीं है और भाई प्लीज मुझे छोड़ दो मैं लेट हो जाऊंगा, यह सुनकर प्रेमी गुस्से में आग बबूला हो गया और उससे बोला मुझसे बहस करता है दो लगा कर दूं क्या, तब लुई मच्छर उससे बोला अरे नहीं भाई मैं ब्रेड बटर नहीं खाता वैसे भी नाश्ता करके आया हूं आप ही खा लेना आप तो बस मेरी इतनी सी मदद कर दो मुझे वहां तक छोड़ दो आपका एहसानमन्द रहूंगा, इतना सुनकर प्रेमी ने उसे गुस्से में दो थप्पड़ मार दिए और वहां से निकल गया, आगे जाकर जब वह बिंदु नदी का पुल पार कर रहा था तभी उसकी कार का साइड स्टैंड खुला होने के कारण उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह अपनी कार के साथ नदी में गिर गया चूँकि वह तैरना नहीं जानता था और उसे पानी में सांस भी नहीं आती थी इसलिए वह छटपटा कर बेहोश हो गया, जब उसे होश आया तब वह अपने घर पर आराम कर रहा था जब उसने अपने पापा से पूछा तो उन्होंने उसे बताया कि उसके जाने के बाद लुई की कार स्टार्ट हो गई थी जब तुम नदी में गिरे तभी वहां लुई आ गया उसी ने तुम्हें बचाया और यहां तक पहुंचाया, यह सुनकर प्रेमी को बहुत पछतावा हुआ और उसने सुधरने का निर्णय लिया
सीख - शिकार करना अपराध है......

- cursedboon (ankit bhardwaj)

© cursedboon