premising part 1
प्रेमीसिंह पार्ट -1
बहुत समय पुरानी बात है शांतिपुरम नाम के एक जंगल में राजा शांतिसिंह नाम के शेर का शासन था, चूंकि वह बहुत ही शांत स्वभाव का तथा बहुत समझदार था और सभी की बात का मान रखता था अतः जंगल के सारे जानवर उसे बहुत प्रेम करते थे, वह बहुत बहादुर भी था उसे कभी कोई युद्ध में नहीं हरा पाया था, क्योंकि उसने कभी युध्द नहीं किया था, राजा का एक बेटा था जिसका नाम प्रेमसिंह था, प्रेमी अपने नाम के बिल्कुल विपरीत था वह बहुत घमंडी नकचढ़ा आलसी जिद्दी और बुरा था, वह कभी बड़ों की इज्जत नहीं करता था और यदि कोई उसे कुछ समझाये तो उसे बहुत भला बुरा कहता था, वह इतना आलसी था कि अगर उसको रात को प्यास लगती थी तो वह...
बहुत समय पुरानी बात है शांतिपुरम नाम के एक जंगल में राजा शांतिसिंह नाम के शेर का शासन था, चूंकि वह बहुत ही शांत स्वभाव का तथा बहुत समझदार था और सभी की बात का मान रखता था अतः जंगल के सारे जानवर उसे बहुत प्रेम करते थे, वह बहुत बहादुर भी था उसे कभी कोई युद्ध में नहीं हरा पाया था, क्योंकि उसने कभी युध्द नहीं किया था, राजा का एक बेटा था जिसका नाम प्रेमसिंह था, प्रेमी अपने नाम के बिल्कुल विपरीत था वह बहुत घमंडी नकचढ़ा आलसी जिद्दी और बुरा था, वह कभी बड़ों की इज्जत नहीं करता था और यदि कोई उसे कुछ समझाये तो उसे बहुत भला बुरा कहता था, वह इतना आलसी था कि अगर उसको रात को प्यास लगती थी तो वह...