...

46 views

वो और कलम
वो लड़खड़ाती है,
फिर खुद को संभालती है....
वो पलट रही थी ऐसे
जैसे फिर ना मुड़कर
देखेगी उस ओर दोबारा....
कि सहसा ही,
पीछे से कुछ आवाज सी आई थी....
वो भाग रही थी.....
बड़ी तेजी से,
और वो आवाज,
उसके पीछे ही...