...

1 views

The Untold Story of Nancy Sharma
The Untold Story of Nancy Sharma
प्रतिदिन की तरह मैं इंटरनेट पर सफ्रिंग कर रहा था और पुराने पड़े इंटरनेट में अखबारों-पत्रिकाओं को पढ़ रहा था शायद कुछ ही पेज पढ़ पाया मैं अचानक मेरी नज़र अखबारों के साइड में बनी हुई स्लाईड में एक खूबसूरत सी स्त्री की फोटो के साथ कुछ दिल को दहलाने वाली खबर छपी हुयी थी अक्सर अखबारों-पत्रिकाओं में रेप लूटपाट जैसी ही खबर छपी हुयी रहती थी लेकिन यह खबर कुछ हटकर ही थी मैने जैसे ही उस खबर को पढ़ा और रोने लगा मन ही मन में मैं भगवान को शिकायत करने लगा फिर मैने उस खबर के बारें रिसर्च और खोज-बीन करने लगा शायद इससे जुड़ी और खबर मुझे पढ़ने को मिल जाये शायद ऐसा नही हुआ इतनी बड़ी खबर और वो भी ज्यादा टैंड पर नही है मैं इक टक सोच में पड़ा रहा फिर जितनी जानकारी मुझे इंटरनेट रिर्सच से मिला उसी के आधार पर मैने यह कहानी लिखने का विचार किया ये कहानी है अम्बाला की रहने वाली एक स्त्री की जिनका नाम है नैंसी शर्मा यह पेशे से इक बहुत ही बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी इनके पति अनुदीप शर्मा भी पेशे से गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है नैंसी शर्मा जी का इक सात साल का बेटा भी है कहानी का कुछ हिस्सा में पीछे की और ले जाता हूँ ताकि आपको भी पता चले नैंसी शर्मा जी ने ऐसा कौन सा काम किया जिससे लोग आज भी इनको याद कर लेते है बात तब की है जब नैंसी शर्मा तकरीबन पांच से छः बर्ष की होंगी अपने पिता की लाड़ली नैंसी हमेशा पापा से कहती रहती थी पापा मैं ना कुछ ऐसा काम करूंगी की ये देश मुझे याद करेगा पिता अशोक शर्मा जी जो रेलवे में सरकारी कर्मचारी थे उन्होने ने अपनी बेटी की बातों को ज्यादा गम्भीरता से नही लिया वो उसकी बातों को अक्सर यह कहकर टाल देते थे जब बड़ी हो जाना तब करना देश की रक्षा नैंसी जब भी पढ़ाई लिखाई में अव्वल आती और पिता जी उससे पूछते बेटा नैंसी...