...

60 views

गलतियों से सिखो ओर बेहतर बनो
Hello Friends! में हूँ Hiten ओर आप शुन रहे हैं
HB Inspiration

आज का Topic यह केहता हे की,जो लोग हमारा गलतियां जताते हैं सिर्फ वही लोग ही हमारा भला चाहते हैं।
क्योंकि गलतियां या कमी जताने से इंसान बेहतर से और बेहतर बनने की कोशिश करता है।
चलो बिना किसी बात के शुरू करते हैं आज का Topic ।
कोई आपको आपकी गलतियां बता रहा है इसका मतलब यह नहीं कि वह आपके ऊपर जलता है या वह खुद को आप से बेहतर समझता है।
छोटे से छोटे गलती भी भविष्य में जाकर एक ऐसा रास्ता बना देता है जिसका अंत घाई में जाकर होता है।
बड़े से बड़े लोगों को भी छोटे से ज्ञान की आवश्यक होता है, इसे कभी व्यर्थ ना समझे।
आपके दिमाग में कचरे भरने वाले तो बहोत मिलेंगे,लेकिन आपको अच्छी बातें सिखाने वाले बहोत कम दिखेंगे।
इसीलिए जो आपको आपकी गलतियां बताता है उस लोगों के ऊपर कभी भी गुस्सा मत होना।
नहीं तो वह दूसरी बार आपको आपकी गलतियां जताने में हिचकिचायेंगे।
अगर कोई आपको आपकी गलतियां ना दिखाएं तो आप खुद को बेहतर तो क्या सुधार भी नहीं पाओगे।
यह ज्ञान मिलेगा आपको एक छोटे से कहानी से,
जिसका नाम है "गलतियों से खुद को बेहतर बनाओ" ।

एक गांव में एक अच्छा रसोईया रहता था
जिसका खाना पूरे गांव में प्रसिद्ध था।
उसके बाद उसका बेटा भी गांव में प्रसिद्ध हो गया,क्योंकि वह भी अपने बाप की तरह अच्छा खाना बनाता था।
यह तो होना ही था,क्योंकि हमारे पुराने कहावत है जब बाप चढ़े घोड़ा तो बेटा थोड़ा थोड़ा।
लेकिन बेटा हर दिन परेशान रहता था,क्योंकि जो खाना पूरे गांव वालों को अच्छा लगता था वह खाना उसके पिताजी को इतना अच्छा भी नहीं लगता था।
वह हर बार अच्छा खाना बनाने का प्रयास करता रहता था।
फिर भी उसके पिताजी हर खाने में कमियां निकाल रहे थे।
एक दिन बेटा गुस्से से अपने पिताजी को बोला आप को ज्ञान देने की जरूरत नहीं।
मेरा खाना पूरे गांव को अच्छा लगता है,सिर्फ आपको इसके स्वाद में कमी दिखाई देता है।
आज से आप मुझे Free का ज्ञान मत देना।
पिताजी मुस्कुरा कर चले गए और कभी भी कुछ नहीं बोला ।
इसके चलते बेटे की खाने में कोई भी परिवर्तन ना होने के कारण लोग भी उसी प्रकार के खाना खाकर पक गए थे और उसके खाने की तारीफ़ भी दिन-प्रतिदिन कम होते गए।
जब वह अपने गलतियों को समझने लगा,अपने पिताजी से जाकर माफी मांगा।
और उसके पिताजी उसको माफ करके कमियां निकालने से कैसे इंसान बेहतर से और बेहतर बनता है येह उसको समझाया।
यह कहानी से यह सीख मिलता है जो कमियां से बेहतर बनने की कोशिश करता है वही कामयाब बनता है।

@Hiten
Plz Friend! Click On My Profile And Visit My Youtube Channel....

में आशा करता हूँ,आप मूझे निराश नही करोगे