कन्फेशन।
तुम्हें शायद मालूम नहीं कि
क्लासरूम के तीसरे बेंच पर जो पहला चश्मिश बैठता था ना वो मैं ही हूं
तुम्हीं तो चश्मिश बुलाती थी सब हंसते भी थे। हां अब मैंने लेंस लगा ली है सो ज्यादा स्मार्ट लग रहा हूं।
जो अक्सर तुम्हारे लिए पिज़्ज़ा लाया करता था न वो मैं ही था
तुम्हें पिंक रोज पसंद थे, हर रोज...