...

1 views

विश्वास

आज विश्वास की अधिक आवश्यकता है। यह ऐसा जादू है, जिससे बिगड़ी हुई बातें भी बन जाती हैं..

आज भाई-भाई के बीच अविश्वास है। मित्र-मित्र में अविश्वास है। विभिन्न पक्षों, दलों और गुटों में अविश्वास है। किंतु हम कहना चाहते हैं कि अविश्वास अब इस जमाने की चीज नहीं है। आज मानव के हाथों में इतने भयानक शस्त्रास्त्र आ गए हैं कि यदि एक-दूसरे पर अविश्वास करते रहेंगे, तो मानव-समुदाय मिट जाएगा। अविश्वास से बात नहीं बनती, बिगड़ जाती है। इसलिए जैसे हम मित्रों पर विश्वास करते हैं,...