अंधा प्रेम
जीवनभर बलवंत ने अपने भाई की अच्छी परवरिश की ।बलवंत शहर में नौकरी करता था और भाई गांव में रहकर पुश्तैनी जमीन पर खेती किसानी। शायद इसी वजह से बलवंत का अपने भाई के प्रति अगाध स्नेह भी था।कि पुरखों के जमीन की सेवा वह कर रहा है।वह तो गांव छोड़कर शहर आ गया नौकरी की चाह में पर भाई तो निरंतर अपनी पुरखों के जमीन की सेवा में ही लगा रहा..और इसी वजह से बलवंत का अपने छोटे भाई के प्रति अगाध स्नेह रहा..वह न केवल अपनी बल्कि बलवंत के भी हिस्से की जमीन को खूब मेहनत करकर हरा भरा लहलहाता रहा..यद्धपि दोनो भाइयों के जमीन का अभी कोई बंटवारा नही हुआ था। बलवंत तो यह मानकर ही चल रहा था कि, नौकरी से अवकाश के बाद तो उसे भी गांव ही जाना है और फिर दोनों भाई खूब...