...

0 views

उम्मीद
उम्मीद दुःख का कारण है,किंतु दूसरी ओर ये गिरते हुए को उठाने में भी सक्षम हैं(जिस कारण हम कहते हैं-"उम्मीद ही तो जीने का सहारा है")।
इस शब्द के ये दो विचित्र रूप किसी को भी भ्रम में डाल सकते हैं कि उम्मीद नकारात्मकता की ओर संकेत कर रहा है अथवा सकारात्मकता की ओर अग्रसर....

तो इस भ्रम को दूर करने हेतु आइए चले उम्मीद की ओर और पहचाने उम्मीद का वास्तविक स्वरूप।

"उम्मीद" एक ऐसा भाव जिसके जन्मते ही हम उत्साह से भर उठते हैं कि मेरा ये विशेष कार्य अथवा इच्छा निश्चित रूप से पूर्ण होगी,
चाहे परिस्थिति कुछ भी हो,ये देर सबेर पूर्ण होनी ही है। ...