...

10 views

Digital duniya
इस डिजिटल दुनिया में कितना आसान है ना
किसी को भी कुछ भी कह देना कह के बिना
किसी परेशानी ने भाग जाना किसी को भी
आपने गुस्से का शिकार बनाना उसकी इज्जत
को तार तार कर देना , ना जान ना पहचान बस
कुछ मिनट की क्लिप से किसी भी इंसान को हैवान शैतान दरिंदा बता देना उसको आराम से गाली देना और फिर नई क्लिप पर आगे बढ़ जाना
एक पल को भी सामने वाले का ख़्याल नही आता उसको कैसा लगेगा क्या फर्क पड़ेगा कुछ नही सोचना बस जो मन में है उसको उस पर निकाल दो वो निराश हो उसको बुरा लगेगा क्या करना क्यों क्योंकि वो हमको न जनता है ना हमको पहचानेगा
बहुत ही खतरनाक है ये डिजिटल दुनिया
छोटे बच्चे वक्त से पहले बड़े हो रहे हैं
दिमाग में हलचल जरूरत से ज्यादा हो रही है
घर की इज्जत कुछ लाइक्स के लिए नीलम हो रही है बेहूदगी अपनी चरम सीमा पार कर रही है
आजादी के नाम पर लोग मां बाप देश धर्म का मजाक बना रहे हैं और कोई जान ना जाए उनकी घिनौनी हरकत छिपाने को fake ID बना रहे है
© sac_lostsoul