...

1 views

दील......
Hello friends.... मैंने ना एक बात हमारे बिग बी से सीखी है कि कोई भी बात मन में नहीं रखनी चाहिए, चाहे प्यार हो या भड़ास निकाल देना चाहिए।...........🤓

तो फिर से बात करेंगे दिल के बारे में!
अरे भाई रुको!... नॉर्मल दिल के बारे में, जैसे कि आप फोटो में देख रहे हैं, पहले नंबर वाला! उसे कहते हैं नॉर्मल दिल और जो दूसरे नंबर वाला है उसे कहते हैं अनोर्मल दील।
जो पहले नंबर वाला है ना दिल एसा ही होता है और धड़कता है और ऐसा दिखता है । और दूसरे नंबर वाला है वह कुछ ऐसा दिखता है और धड़कने की जगह पर फुदकता है. जो पहले नंबर वाला दिल है ना वह हमारा पैदाइशी अधिकार है और दूसरे नंबर वाला दिल आजकल के निब्बा-निब्बी की दिमागी उपज हैं।
तो आप सब सोचेंगे कि सुबह सुबह में यह क्या लेकर आ गई ? तो देखो भाई आज संडे है थोड़ी सी फ्री थी तो मैं न्यूज़ देख रही थी......((((कोरोना की एंट्री हो चुकी है तो सावधान रहें सतर्क रहें। और सरकार द्वारा जो भी नियम लागू किए गए हैं या किए जाने वाले हैं उसको फॉलो करें।))))
तो मैं बिना काम की थोड़ी सी बोर हो रही थी तो मैंने यूट्यूब पर ना ऐसे ही माइंड फ्रेश करने के लिए टिक टॉक की वीडियो देखी, भैया टिक टॉक....😤अच्छा हुआ ये टिक टॉक ना बैन हो गया। वरना हमारे भारतवर्ष (youth) के भविष्य का अंत समीप था!!! क्या बकवास और वाहियात वीडियोस बनाते थे लोग, मतलब के कुछ अच्छे भी...