तुम्हारी प्रेयसी
कहने सुनने का एक वक्त था जो ना जाने कहां खो गया है अब केवल गुमनाम रिश्ते को निभाने की कोशिश हो रही है जिंदगी से मैंने बहुत कुछ सीखा जैसे कोई पसंद आए और वही शख्स जिंदगी बन जाए तो जिंदगी को जलन होने लगती है और उस शख्स को हम से दूर कर देती है और खुद तन्हा हो जाती है
जैसे वह ये बात बताना चाहती हो कि जब तुम अकेले इस दुनिया में आई...
जैसे वह ये बात बताना चाहती हो कि जब तुम अकेले इस दुनिया में आई...